जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों,
वरना हम तो उनमे से हैं,
जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
***************************
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है
***************************
किसी को प्यार करो तो इतना करो,
की बयां करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए.
***************************
हमेशा बुराई ढूंढने वाला व्यक्ति उस मक्खी की तरह होता है
जो शुध्द और स्वच्छ जगह छोड़कर गंदगी में ही रमती है !