रंग बिरंगे मौसम मे सावण की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजे भई की कलाई
सदा खुश और सुखी रहे बहन-भाई।
**
नींद अपनी भूलाकर सुलाए हमकों,
आंसू अपने गिराकर हंसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को
जमाना जिसे कहता है बहन जिसको।
**
बहन चाहे आदर, प्यार दुलार,
नही चाहिए बडे उपहार,
रिश्ता बना रहे युगों तक,
मिले सभी को खुशियाँ अपार।
**
Happy Raksha Bandhan