आदतन तुमने कर दिये वादे, आदतन हमनेँ भी ऐतबार किया,
तेरी राहोँ मेँ हर बार रुककर, हमनेँ अपना ही इंतजार किया…
”
मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,
इस बे नाम ज़िंदगी में तेरा नाम ही तो है
जीने का एक सहारा. . .
”
फिर तेरी तस्वीर मेरी आँखों में उतर आई
कि आज फिर तेरी याद आई
”
तेरी यादो के ये जखम मिले हमे !
के अभी स़भले ही थे की फिर गिर पडे
”
मोसम की तरह बदलते हें उस के वादे
उपर से ये ज़िद क तुम मुझ पे एतबार करो …
Collections of Seema Agarwal
मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,
इस बे नाम ज़िंदगी में तेरा नाम ही तो है
जीने का एक सहारा. . .
”
हे खुदा मत दीखा ऐसे ख्वाब मुजे, जिसे पुरे करने की औकात मुज मे नही होती ।
koi pathar sa dil la do…mujhe is duniya me jina h
Gum nahiki tune mujhe bhula diya e dilbar
mujhme hi nahi tha kuch esha ki tujhe meri yad aaye
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,….कभी खुद से भी पूछा है इतनी खुबसूरत क्यों हो..
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती कुछ तो असर होता है दो
आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा,
सावले कान्हा की दीवानी न होती
Love is love
हम बने ही थे तबाह होने के लिए..तेरा मिलना तो एक बहाना था…..
…alone…
ham to kha m kha usko ham safar samaj bethe, vo chalti to hamare saath thi par kisi aur ki talash me…
·Neend aati kaha hai abb hum ko.. Un ki yaadon ka shoor itna ha….
chle jaAne do us bebwfa ko gairo ki bahon me..
Jo itni chahat k bad bhi meri na ho sahki wo kisi or ki kyaa hogi.
पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ
दोस्तों……
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर
नही
Ham to khwav me bhi khwav dhud lete h bas dil ki aarzoo hona chahiye
हम बने ही थे तबाह होने के लिए..तेरा मिलना तो एक बहाना था…..
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में, लेकिन.!!
!!.तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली.
वो सामने है मेरे और मुझ से जुदा भी है.!!
!!वो गुनहगार है मेरा और खुदा भी है.!!
काश कोई इस तरह भी वाकिफ
हो मेरी जिंदगी से ,
कि में बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आंसू पढ़ ले
अब तो दिल भी आवारगी पर उतर आया है ..कहता है ले चल उनकी गलियों में वरना अपनी मौत का जिम्मेदार तूं खुद होगा
मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर राखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!!
हमनेँ भी ऐतबार किया,तेरी राहोँ मेँ हर बार रुककर, हमनेँ अपना ही इंतजार किया…”मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,इस बे नाम ज़िंदगी में तेरा नाम ही तो हैजीने का एक सहारा. . .”फिर तेरी तस्वीर मेरी आँखों में उतर आईकि आज फिर तेरी याद आई”तेरी यादो के ये जखम मिले हमे !के अभी स़भले ही थे की फिर गिर पडे”मोसम की तरह बदलते हें उस के वादेउपर से ये ज़िद क तुम मुझ पे एतबारकरो …
9783767676
सीधा साधा दिखता हूँ, मेरा रोल बदल जायेगा । जिस दिन मैं जिद पर आ
गया माहौल बदल जायेगा !!
waw
म रहने दो। चुटकला पढने वाला सब समझ गया
इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी ।।
वरना हर
हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते……..
Sare raste mud gae mere unki galiyo me,
Aur unhe lga ki adat hai hmari unke ghar se guzarne ki…
he jalim mud ke edhar bhi dekh pyar karne ki tamana hum bhi rakhte hai jism tum rakhti ho to dil hum bhi rakhte hai
Bahut ghmand hai tumhe apne aap par
lekin tu ye nhi janti ki mere chahne se pahle koi janta v nhi tha
rani nhi to kya hua
ye raja av lakho dilo par raj karta hai
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए..
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए
“”” Waqt to WO bhi that jab khudko bhool jar unhe chaha karte the……..
or ab aalam ye hai k n unhe chahne ka haq raha
n khudse mohabbat ki wajah……..
……love you a lot my #Angel…….