Hindi Font Collection in 2 Lines Sms Shayari

आदतन तुमने कर दिये वादे, आदतन हमनेँ भी ऐतबार किया,
तेरी राहोँ मेँ हर बार रुककर, हमनेँ अपना ही इंतजार किया…

मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,
इस बे नाम ज़िंदगी में तेरा नाम ही तो है
जीने का एक सहारा. . .

फिर तेरी तस्वीर मेरी आँखों में उतर आई
कि आज फिर तेरी याद आई

तेरी यादो के ये जखम मिले हमे !
के अभी स़भले ही थे की फिर गिर पडे

मोसम की तरह बदलते हें उस के वादे
उपर से ये ज़िद क तुम मुझ पे एतबार करो …
Collections of Seema Agarwal

Author: ShineMagic

30 thoughts on “Hindi Font Collection in 2 Lines Sms Shayari

  1. मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,
    इस बे नाम ज़िंदगी में तेरा नाम ही तो है
    जीने का एक सहारा. . .

  2. हे खुदा मत दीखा ऐसे ख्वाब मुजे, जिसे पुरे करने की औकात मुज मे नही होती ।

  3. हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,….कभी खुद से भी पूछा है इतनी खुबसूरत क्यों हो..

  4. हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती कुछ तो असर होता है दो
    आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा,
    सावले कान्हा की दीवानी न होती

  5. हम बने ही थे तबाह होने के लिए..तेरा मिलना तो एक बहाना था…..
    …alone…

  6. ham to kha m kha usko ham safar samaj bethe, vo chalti to hamare saath thi par kisi aur ki talash me…

  7. chle jaAne do us bebwfa ko gairo ki bahon me..
    Jo itni chahat k bad bhi meri na ho sahki wo kisi or ki kyaa hogi.

  8. पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ
    दोस्तों……
    ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर
    नही

  9. हम बने ही थे तबाह होने के लिए..तेरा मिलना तो एक बहाना था…..

  10. जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।

  11. बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में, लेकिन.!!
    !!.तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली.

    वो सामने है मेरे और मुझ से जुदा भी है.!!
    !!वो गुनहगार है मेरा और खुदा भी है.!!

  12. काश कोई इस तरह भी वाकिफ
    हो मेरी जिंदगी से ,
    कि में बारिश में भी रोऊँ
    और वो मेरे आंसू पढ़ ले

  13. अब तो दिल भी आवारगी पर उतर आया है ..कहता है ले चल उनकी गलियों में वरना अपनी मौत का जिम्मेदार तूं खुद होगा

  14. मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
    लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर राखी है,
    अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
    मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!!

  15. हमनेँ भी ऐतबार किया,तेरी राहोँ मेँ हर बार रुककर, हमनेँ अपना ही इंतजार किया…”मत छीन अपना नाम मेरे लब से इस तरह,इस बे नाम ज़िंदगी में तेरा नाम ही तो हैजीने का एक सहारा. . .”फिर तेरी तस्वीर मेरी आँखों में उतर आईकि आज फिर तेरी याद आई”तेरी यादो के ये जखम मिले हमे !के अभी स़भले ही थे की फिर गिर पडे”मोसम की तरह बदलते हें उस के वादेउपर से ये ज़िद क तुम मुझ पे एतबारकरो …
    9783767676

  16. सीधा साधा दिखता हूँ, मेरा रोल बदल जायेगा । जिस दिन मैं जिद पर आ
    गया माहौल बदल जायेगा !!

  17. इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी ।।
    वरना हर
    हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते……..

  18. he jalim mud ke edhar bhi dekh pyar karne ki tamana hum bhi rakhte hai jism tum rakhti ho to dil hum bhi rakhte hai

  19. काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए..
    हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए

  20. “”” Waqt to WO bhi that jab khudko bhool jar unhe chaha karte the……..
    or ab aalam ye hai k n unhe chahne ka haq raha
    n khudse mohabbat ki wajah……..
    ……love you a lot my #Angel…….

Leave a Reply

Your email address will not be published.